February 2018


शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए 'ओम हौं जूं सः' मंत्र का जितना संभव हो जप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध, मक्खन, मूंग, बेलपत्र आदि चढाएं. वाहन सुख के लिए शिव पर चमेली का फूल चढ़ाएं. दौलतमंद बनने के लिए कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र चढ़ाएं. विवाह में समस्या दूर करने के लिए बेला के फूल को भगवान शिव को अर्पित करें. इससे योग्य वर-वधू मिलते हैं.
मेष राशि : शिव की पूजा के बाद 'ह्रीं ओम नमः शिवाय ह्रीं' इस मंत्र का 108 बार जप करें. शहद, गु़ड़, गन्ने का रस, लाल पुष्प चढ़ाएं.
वृष राशि- इस राशि के व्यक्ति मल्लिकार्जुन का ध्यान करते हुए 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जप करें और कच्चे दूध, दही, श्वेत पुष्प चढ़ाएं.
मिथुन राशि- ओम नमो भगवते रूद्राय' मंत्र का यथासंभव जप करें. हरे फलों का रस, मूंग, बेलपत्र
कर्क राशि-  शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए 'ओम हौं जूं सः' मंत्र का जितना संभव हो जप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध, मक्खन, मूंग, बेलपत्र आदि चढ़ाएं. वाहन सुख के लिए शिव पर चमेली का फूल चढ़ाएं. दौलतमंद बनने के लिए कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र चढ़ाएं. विवाह में समस्या दूर करने के लिए बेला के फूल को भगवान शिव को अर्पित करें. इससे योग्य वर-वधू मिलते हैं.
सिंह राशि- 'ओम त्र्यंबकं यजामहे सुगंधि पुष्टिवर्धनम, उर्वारूकमिव बन्ध्नान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.' इस मंत्र का कम से कम 51 बार जप करें. इसके साथ ही ज्योतिर्लिंग पर शहद, गु़ड़, शुद्ध घी, लाल पुष्प आदि चढाएं.
कन्या राशि- ओम नमो भगवते रूद्राय' मंत्र का यथासंभव जप करें. हरे फलों का रस, बिल्वपत्र, मूंग, हरे व नीले पुष्प चढाएं.
तुला राशि- शिव पंचाक्षरी मंत्र 'ओम नमः शिवाय' का 108 बार जप करें और दूध, दही, घी, मक्खन, मिश्री चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि-  ह्रीं ओम नमः शिवाय ह्रीं’ मंत्र का जप करें और शहद, शुद्ध घी, गु़ड़, बेलपत्र, लाल पुष्प शिवलिंग पर अर्पित करें.
धनु राशि- इस राशि वाले 'ओम तत्पुरूषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रूद्रः प्रचोदयात।।' इस मंत्र से शिव की पूजा करें.
मकर राशि : त्रयम्बकेश्वर का ध्यान करते हुए 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का 5 माला जप करें. इसके अलावा भगवान शिव का सरसों का तेल, तिल का तेल, कच्चा दूध, जामुन, नीले पुष्प से अभिषेक करें.
कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं इसलिए इस राशि के व्यक्ति भी मकर राशि की तरह 'ओम नमः शिवाय' का जप करें. जप के समय केदारनाथ का ध्यान करें. कच्चा दूध, सरसों का तेल, तिल का तेल, नीले पुष्प चढाएं.

विवाह के मामले में भाग्य की सबसे बड़ी भूमिका होती है. दो राशियों के बीच आपसी सम्बन्ध से वैवाहिक जीवन बनता ओर बिगड़ता है. अगर आपकी राशि के मित्र राशि से विवाह होता है तो जीवन सुखी होता है अन्यथा जीवन भर सुख पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. कुछ तत्वों को ठीक करके वैवाहिक जीवन को ठीक किया जा सकता है.
मेष-
आम तौर पर इनका वैवाहिक जीवन अच्छा होता है. इनके लिए कर्क , तुला और मकर राशि से विवाह उत्तम होता है. वृश्चिक और कुम्भ राशि इनके लिए भारी हो जाती है. सुखद वैवाहिक जीवन के लिये सूर्य को हल्दी मिलाकर जल चढ़ाएं.
वृष-
आम तौर पर इनका वैवाहिक जीवन साधारण ही होता है. इनके लिए कुम्भ , वृश्चिक और सिंह राशि उत्तम होती है. इन्हें धनु और मीन राशि से मुश्किल होती है. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए हनुमान जी की उपासना करें.
मिथुन-
आम तौर पर शुरुआत में समस्याएं होती हैं. थोड़े समय के बाद ही वैवाहिक जीवन ठीक हो पाता है. इनके लिए कन्या ,धनु और मीन राशि उत्तम होती हैं. इन्हे मेष और वृश्चिक राशि से विवाह से बचना चाहिए. बृहस्पतिवार का व्रत और स्वर्ण धारण करने से लाभ होता है.
कर्क-
आम तौर पर वैवाहिक जीवन सुखी नहीं होता है. विवाह के लिए तुला , मकर और मेष राशि उत्तम होती हैं. वृष , धनु और कुम्भ राशि से विवाह के परिणाम अच्छे नहीं होते हैं. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शनि देव की उपासना लाभकारी होती है.
सिंह-
आम तौर पर खट्टा मीठा वैवाहिक जीवन चलता रहता है. विवाह के लिए वृश्चिक ,कुम्भ और वृष राशि अच्छी मानी जाती है. इनके लिए मकर , वृष और तुला राशि से विवाह अच्छा नहीं होता है. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शिव जी की उपासना सर्वोत्तम होती है.
कन्या-
वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा नहीं रहता है. इनके लिए मिथुन , धनु और मीन राशि ठीक रहती है परन्तु मेष , वृश्चिक और सिंह राशि कभी ठीक नहीं होती है. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
तुला-
वैवाहिक जीवन और जीवनसाथी अच्छा होता है. इनके लिए मकर , कुम्भ और मेष राशि उत्तम होती है. इनके लिए वृष , कन्या धनु और मीन राशि उत्तम नहीं होती हैं. सुखद वैवाहिक के लिए बजरंग बाण का पाठ करें.
वृश्चिक-
वैवाहिक जीवन या तो बहुत अच्छा होता है या बहुत ख़राब. इनके लिए वृष , सिंह और कुम्भ राशि सर्वोत्तम होती है. कर्क , धनु , मकर और मिथुन राशि से बचना चाहिए. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए देवी की उपासना अनुकूल होती है.
धनु-
शुरू में काफी गड़बड़ पर बाद मे अच्छा हो जाता है. इनके लिए मिथुन , कन्या और मीन राशि उत्तम होती हैं. वृष , तुला और कुम्भ राशि कभी भी अच्छी नहीं होती. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए गणेश जी की उपासना शुभ होती है.
मकर-
अच्छा वैवाहिक जीवन होता है, बशर्ते कि ये खुद गड़बड़ न करें. इनके लिए मेष , कर्क , तुला और कुम्भ राशि उत्तम होती है. धनु , मीन और सिंह राशियां उत्तम नहीं होती. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए चन्द्रमा को जल दें. चांदी धारण करें.
कुम्भ-
मिला जुला सा वैवाहिक जीवन चलता रहता है. इनके लिए मकर , वृष , वृश्चिक और तुला राशि अनुकूल होती है. इन्हें सिंह , धनु और मेष से बचना चाहिए. नित्य प्रातः रोली मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करें.
मीन-
बहुत अच्छा वैवाहिक जीवन नहीं होता है. इनके लिए मिथुन , कन्या और धनु राशि उत्तम है. कुम्भ , वृष और तुला से परहेज़ करना चाहिए. गणेश जी की उपासना से लाभ होता है. लाल रंग से परहेज़ करें.

महाराणा प्रताप मेवाड़ के महान हिंदू शासक थे. सोलहवीं शताब्दी के राजपूत शासकों में महाराणा प्रताप ऐसे शासक थे, जो अकबर को लगातार टक्कर देते रहे. आज उनकी पुण्यतिथि हैं. उनका निधन 29 जनवरी, 1597 में हुआ था.
जानते हैं उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में...
- महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुम्भलगढ़ में 9 मई, 1540 ई. को हुआ था . उन्होंने अपनी मां से ही युद्ध कौशल के बारे में जाना.
- महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध काफी चर्चित है. क्योंकि अकबर और महाराणा प्रताप के बीच यह युद्ध महाभारत युद्ध की तरह विनाशकारी सिद्ध हुआ था.
- ऐसा माना जाता है कि हल्दीघाटी के युद्ध में न तो अकबर जीत सका और न ही राणा हारे. मुगलों के पास सैन्य शक्ति अधिक थी तो राणा प्रताप के पास जुझारू शक्ति की कोई कमी नहीं थी.
- महाराणा प्रताप का भाला 81 किलो वजन का था और उनके छाती का कवच 72 किलो का था. उनके भाला, कवच, ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो था.
- आपको बता दें हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के पास सिर्फ 20000 सैनिक थे और अकबर के पास 85000 सैनिक. इसके बावजूद महाराणा प्रताप ने हार नहीं मानी और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे.
- कहते हैं कि अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिए 6 शान्ति दूतों को भेजा था, जिससे युद्ध को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म किया जा सके, लेकिन महाराणा प्रताप ने यह कहते हुए हर बार उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया कि राजपूत योद्धा यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता.
- महाराणा प्रताप का सबसे प्रिय घोड़ा चेतक था. महाराणा प्रताप की तरह ही उनका घोड़ा चेतक भी काफी बहादुर था.
- बताया जाता है जब युद्ध के दौरान मुगल सेना उनके पीछे पड़ी थी तो चेतक ने महाराणा प्रताप को अपनी पीठ पर बैठाकर कई फीट लंबे नाले को पार किया था. आज भी चित्तौड़ की हल्दी घाटी में चेतक की समाधि बनी हुई है.
- हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से लड़ने वाले सिर्फ एक मुस्लिम सरदार था -हकीम खां सूरी.
- हल्दीघाटी की लड़ाई में उनका वफादार घोड़ा चेतक गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से मारा गया. लेकिन इस शहादत ने उसे खासी शोहरत दिलाई.

जब कभी भी भूकंप आता है तो ज्यादातर लोग बुरी तरह घबरा जाते हैं और सावधानी से काम लेने के बजाय घबराने लगते हैं. घबराहट की वजह से लोग उचित निर्णय नहीं कर पाते. भूकंप के दौरान कुछ सावधानियां बरतकर आसानी से अपना और दूसरों का बचाव किया जा सकता है. आप भूंकप के समय ये काम करके भूकंप से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं...
1. भूकंप महसूस होते ही घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाएं. अगर गली काफी संकरी हो और दोनों ही ओर बहुमंजिला इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा. तब घर में ही सुरक्ष‍ित ठिकाने पर रहें.
2018 में आ सकते हैं भयानक भूकंप, पृथ्वी में हो रहे हैं ये बदलाव
2. अगर घर से बाहर निकलने में काफी वक्त लगने का अनुमान हो, तो कमरे के कोने में या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छुप जाएं. सिर के साथ-साथ शरीर के अन्य संवेदनशील अंगों को पहले बचाने की कोशिश करें.
3. घर के बाहर निकलकर कभी भी बिजली, टेलीफोन के खंभे या पेड़-पौधों के नीचे न खड़े हों.
देखें साल के सबसे खतरनाक भूकंप की Photos, 400 मरे, 6700 घायल
4. भूकंप महसूस होते ही टीवी, फ्रिज, जैसे बिजली के सारे उपकरण प्लग से निकाल दें.
5. एक बार बहुत तेज भूकंप आने के बाद कुछ घंटों तक आफ्टर शॉक्स आ सकते हैं. इनसे बचने का इंतजाम पहले ही कर लें. आफ्टर शॉक्स आने की कोई तय मियाद नहीं होती है, इसलिए अफवाहों पर बिल‍कुल ही ध्यान न दें.
रायपुर के कोरबा में एक युवक ने चोरी छिपे एक लड़की के साथ प्रेम विवाह किया. परिजनों के गुस्से और अनहोनी की आशंका के चलते उसने अपनी प्रेमिका को समाज के सामने बतौर पत्नी कभी भी पेश नहीं किया. हालांकि, दोनों साथ रहते, लेकिन युवक ने किसी को भी जाहिर नहीं किया कि वो शादी कर चुका है.
करीब डेढ साल तक दोनों के बीच दाम्पत्य जीवन अच्छे से गुजरता रहा. लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी के बीच नोकझोक भी होती रही. इस बीच अपनी व्यस्तता का हवाला देकर युवक ने अपनी पत्नी से दूरियां बढ़ा लीं. मौके का फायदा उठा कर उसने अपने लिए नयी पत्नी भी खोज ली. उसने अपनी पूर्व पत्नी को अपनी दूसरी शादी की भनक भी नहीं होने दी. इसके लिए उसने विवाह स्थल के रूप में कोरबा शहर की जगह रायपुर को चुना.
यह युवक अपने परिजनों के साथ रायपुर के रामनगर इलाके के एक शादी घर में रुका. विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी थी. इस बीच उसकी पहली पत्नी को किसी ने उसकी दूसरी शादी की सूचना दे दी. फिर क्या था, पीड़ित पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर शादी मंडप में बवाल खड़ा कर दिया. इसके बाद उसका पति अपना विवाह छोड़ उल्टे पैर मंडप से भाग निकला.
जानकारी के मुताबिक, कोरबा निवासी 28 वर्षीय राजेश तिवारी का प्रेम संबंध अपने घर के पास की रहने वाली युवती से था. दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ मंदिर में विवाह भी कर लिया था. हालांकि, दोनों अभी अपने-अपने घर में रह रहे थे. इस बीच राजेश ने अपने विवाह की रस्म अदायगी शुरू कर दी. रायपुर के एक शादी घर में रविवार को विवाह संपन्न हो रहा था.
इसके पहले सगाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. रात को फेरे होने वाले थे. इसी दौरान कोरबा शहर की एक लड़की पुलिस कर्मियों के साथ विवाह मंडप में आ धमकी. उसने राजेश तिवारी के परिजनों एवं वधु पक्ष के लोगों को अपनी आप-बीती सुनाई. दूल्हा बने राजेश ने जब अपनी पत्नी को देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए. वधु पक्ष के सामने उसके तमाम दावे झूठे साबित हुए. पासा पलटते देख राजेश मौके से नौ दो ग्यारह हो गया. उधर वधु पक्ष ने भी बारात फौरन लौटा दी.
मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के समक्ष राजेश तिवारी की वैधानिक स्थिति सामने रखी. बाराती और घराती भोजन करके वापस अपने घर लौट गए. जबकि राजेश की पत्नी को पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया. दरअसल, वो कोरबा से अकेले रायपुर पहुंची थी. उसके पास ना तो रायपुर में ठहरने का कोई बंदोबस्त था और ना ही कोई संसाधन. लिहाजा महिला पुलिस कर्मियों ने इस पीड़ित पत्नी की सहायता की और उसे मुनासिब जगह ठहराया. फिलहाल पुलिस ने काउंसलर के जरिये दोनों ही पति-पत्नी को बुलावा भेजा है ताकि वे राजी खुशी अपने भविष्य की राह तय कर सकें.
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा है कि फिल्म उद्योग में लंबे समय से जुड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया कि वो बॉलीवुड में अगले दो दशकों तक और काम करना चाहती हैं.
करीना ने कहा, "यह सम्मानजनक रहा है कि मुझे 18 वर्ष हो चुके हैं और सफर जारी है. मुझे यहां अगले दो दशक तक और काम करने की उम्मीद है." फिल्म उद्योग में साल 2000 में 'रिफ्यूजी' से पदार्पण करने वाली करीना ने 'जब वी मेट', 'कभी खुशी कभी गम', 'तलाश: द हंट बिगेन्स..', 'युवा', 'ओमकारा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.
साल 2016 में मां बनने के बाद करीना अब शशांक घोष की 'वीरे दी वेडिंग' में दिखेंगी. इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया उनकी सह-कलाकार हैं. यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी.  उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह चार दोस्तों की कहानी है. महिला कलाकारों के साथ-साथ फिल्म की दो प्रोड्यूसर भी महिलाएं हैं. यह एक मजेदार फिल्म है और उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगी.
एक फिल्म में कई महिला कलाकार होने पर किसी प्रतिस्पर्धा से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, "यह मात्र भ्रम है. हम सभी दोस्त हैं." करीना ने रविवार को लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसोर्ट 2018 के ग्रांड फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के लिए बतौर शोस्टॉपर रैंप पर वॉक की थी.

फैशन पर अपनी पसंद बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कभी मायने नहीं रखता कि मैने क्या पहना है और मैं क्या पहनने वाली हूं. मैं वही पहनती हूं जो मुझे आरामदायक लगता है और मुझे लगता है कि व्यक्ति जिन कपड़ों में आरामदायक है, वह उन्हीं कपड़ों में सबसे ज्यादा स्टाइलिश नजर आएगा.
Jio के कैशबैक ऑफर्स थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कंपनी ने एक बार फिर प्राइम कस्टमर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. जियो का ये नया ऑफर 398 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर लागू होगा. इस ऑफर से ग्राहकों को रिचार्ज वाउचर और वॉलेट कैशबैक के रूप में 799 रुपये तक का फायदा मिलेगा. ये कैशबैक ऑफर 15 फरवरी 2018 तक जारी रहेगा.
पुराने जियो कैशबैक ऑफर के तहत ग्राहकों को 50 रुपये के 8 वाउचर दिए जाएंगे. ये वाउचर 398 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर दिया जाएगा. ये कुल कीमत 400 रुपये होती है. इन वाउचर्स का उपयोग अगले रिचार्ज के वक्त 50 रुपये कम देने के लिए किया जा सकेगा.
बचा हुआ 399 रुपये ग्राहकों को वॉलेट कैशबैक के रूप में दिया जाएगा. ग्राहकों को ये कैशबैक अलग-अलग कीमत में MobiKwik, Paytm, Amazon Pay , PhonePe, Freecharge और Axis Pay की ओर से दिए जाएंगे. साथ ही जो ग्राहक 398 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज MobiKwik वॉलेट के जरिए करेंगे उन्हें 2,500 रुपये तक का होटल वाउचर भी मिलेगा.
वहीं Paytm यूजर्स को पहली बार मूवी टिकट बुक करने पर 150 रुपये तक 50 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा.
दिल्ली उच्च न्यायालय में नौकरी चाहने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2017' ( Delhi Judical Service Examination 2017) के माध्यम से 50 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी, 2018 तक www.delhihighcourt.nic.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा – 2017
कुल पद खाली: 50 पद
नौकरी का स्थान: नई दिल्ली
योग्यता विवरण: उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के अंतर्गत भारत में एक वकील के रूप में अभ्यास कर रहा हो. इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता और अनुभव सहित अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं.
आयु सीमा: अधिकतम- 32 वर्ष.
चयन प्रक्रिया: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
आवेदन फीस: जनरल उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये. वहीं ST, SC कैटेगरी के लिए 200 रुपये है.
सैलरी: 27700 से 44770 रुपये.
कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Central Railway ने Apprentices के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है. 

भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- अप्रेंटिस
पदों की संख्या- 1898 पद
सैलरी- फिलहाल चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल निर्धारित नहीं की है.
योग्यता- उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो. 
आयु सीमा- भर्ती में 15 से 24 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.
कैसे करें अप्लाई- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
द स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए रिलेशनशिप मैनेजर के 168 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर यह नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार 15 फरवरी 2018 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी से जुड़ी जरूरी बातें...
पद का नाम- रिलेशनशिप मैनेजर
पदों की संख्या- कुल पदों की संख्या 168 है.

Anal sex is a different way to fully enjoy sex and discover new and pleasurable sensations together as a couple. Despite having always been a sexual practice surrounded by myths and fear, more and more couples are deciding to try anal penetration and to change their routine in bed. It is normal that before the first or first few times many questions arise about this activity and some of the most common include: Is it safe? Should I use protection? Do I run the risk of contracting an STD?  article where we explain how to have safe anal sex.
To have anal sex and make it a pleasant experience, both partners must agree with the decision and, above all, be completely relaxed and ready to enjoy it. Leave your fears to one side, open all the way and let yourself go. However, like with any sexual practice, anal intercourse is also subject to certain risks and it is always important to take some precautions so that it can be carried out completely safely and enjoyably.
The main key to having safe anal sex is to always use condoms in every encounter, even with your regular partner. This practice is not without risk of contracting sexually transmitted diseases, in fact anal penetration is strongly associated with HIV infection and, therefore, it is essential to use protection on all occasions. It is best to choose condoms with high lubrication to achieve further penetration which is much more pleasant and does not cause discomfort that can ruin the moment.
The rectum is a gateway to many germs and bacteria and to prevent these from moving into the vagina or mouth where they can generate any type of infection, it is always important to avoid vaginal or oral penetration right after anal sex. In case you want to continue enjoying the sex, ideally throw the used condom away and use a new one, or first clean the genital area well.

Before any sexual practice, it is always advisable to wash and when it comes to anal sex even more so.
Note that for pleasant rear penetration without pain, the anus should be well lubricated so you should devote enough time to its stimulation, and one of the best ways is through oral sex or rimming. And, of course, kissing and licking that area will not be pleasant unless it is completely clean and free of odours. Try washing the area beforehand with a little warm water and mild antibacterial soap, use an enema to get rid of any stool and you're ready to fully enjoy and prevent possible irritation.
As already stated, the anus, unlike the vagina, is not self-lubricating so in addition to prior stimulation to dilate it, it is advisable to use water-based lubricants. You should use your fingers just as much as your penis to stimulate the area. With this, penetration will be more comfortable and you will not have to worry about pain or discomfort during intercourse.
All these tips are key to having safe anal sex and to fully enjoying intimacy without undue risk. If you also want to find out what positions are perfect for great anal sex or to find many more details on how to enjoy anal penetration.
Anal sex is perhaps one of the most taboo sexual practices. But after overcoming the fears, preconceptions and myths about these encounters, it's possible to have a great time. But you should not ignore the fact that this type of encounter has risks and that, if done incorrectly, can lead to significant health problems. we explain what the risks of anal sex are, so you can take precautions, avoid them and make the most out of this kind of intercourse.
Anal sex, when done correctly, is very pleasant for both the girl and the boy. But to get to this level you need to understand that the anus and vagina work differently, and that when it comes to anal sex delicacy and prevention are the key elements so that both can enjoy these games.
One of the first risks that couples, especially women face is pain during and after penetration, something many fear, sometimes preventing girls from wanting to experiment with it.
This risk has simple solutions: the anus should be stimulated properly, while during penetration it is necessary to use intimate lubricant so it's smoother and more enjoyable. Anal dilators are also recommended because they will make it easier to do it without experiencing any pain.
And if the goal is to expand the anus just before penetration, you can use dildos or butt plugs which will make foreplay much more fun and enjoyable.
Tearing, wounds or bleeding caused by anal sex are some of the risks, which can lead to bigger problems if you don't use the right protection. At this point it is important to remember that the anus is much narrower than the vagina and it can't be penetrated with the same force, you need to go slowly and use a lot of lubrication.
Also, and if done casually with strangers, it is important to use a special condom for anal sex, this is to avoid the spread of STDs.
Another of the most common risks of anal sex is intimate infections. Couples often forget that after entering the rectum of their partner, they cannot then go on to vaginal penetration without taking the necessary precautions since you run the risk of moving particles of excrement from the anus to the vagina.
Avoiding this problem is very simple, first take all the hygienic precautions for anal sex, then don't move on from the anus to the vagina without taking certain details into account. For example if you penetrate the anus with a condom, remove it and put on another before moving to vaginal penetration. If you are not using protection it is best to conclude with anal sex, thus avoiding infections.
Anal sex is a practice that generates a lot of pleasure, but for both to enjoy it you should consider these tips and always remember that anal penetration is different from vaginal, so you should follow the above recommendations and go slowly for maximum enjoyment.