दिल्ली उच्च न्यायालय में नौकरी चाहने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2017' ( Delhi Judical Service Examination 2017) के माध्यम से 50 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी, 2018 तक www.delhihighcourt.nic.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा – 2017
कुल पद खाली: 50 पद
नौकरी का स्थान: नई दिल्ली
योग्यता विवरण: उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के अंतर्गत भारत में एक वकील के रूप में अभ्यास कर रहा हो. इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता और अनुभव सहित अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं.
आयु सीमा: अधिकतम- 32 वर्ष.
चयन प्रक्रिया: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
आवेदन फीस: जनरल उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये. वहीं ST, SC कैटेगरी के लिए 200 रुपये है.
सैलरी: 27700 से 44770 रुपये.
कैसे करें आवेदन: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Axact

Axact

Vestibulum bibendum felis sit amet dolor auctor molestie. In dignissim eget nibh id dapibus. Fusce et suscipit orci. Aliquam sit amet urna lorem. Duis eu imperdiet nunc, non imperdiet libero.

Post A Comment:

0 comments: